c42d2227 db78 49c9 bf05 a7783e4051d1 1629872605 - 35 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव,खंडासा

35 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव,खंडासा

मिल्कीपुर-अयोध्या
35 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव,खंडासा पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद युवक की हो सकी पहचान
c42d2227 db78 49c9 bf05 a7783e4051d1 1629872605 - 35 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव,खंडासा
 खंडासा थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय खानपुर के पीछे 35 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची खंडासा पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को अपराह्न करीब 2 बजे ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय खानपुर के पीछे स्थित मैदान में 35 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा देखा। ग्रामीणों ने मृत पड़े युवक की जानकारी खंडासा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह स्थानीय चौकी प्रभारी कन्धई कला उप निरीक्षक ब्रह्म दत्त पांडे के साथ पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए उन्होंने अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त शुरू कराई जहां युवक की पहचान राजेंद्र प्रसाद पुत्र स्वर्गीय हरि प्रसाद पासी निवासी ग्राम पंचायत कुरावन अंतर्गत भगेड़वा के रूप में हुई। खंडासा पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना देने के उपरांत युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्यवाही शुरू की। ग्रामीणों ने बताया कि युवक राजेंद्र प्रसाद शराब के नशे का भयंकर आदती था। उसकी पत्नी उसका एक बेटा छोड़कर किसी और के साथ चली गई थी। जिसके चलते वह अवसाद में रहता था। इसके अलावा मृतक के एक भाई एवं एक बहन भी है। थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवक की मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। हालांकि मामले को लेकर गहन छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *