images 3 24 - त्योहारों के दृष्टिगत रेडीमेड मिलावटी मिठाई खोया, पनीर से पटा पड़ा बाजार।

त्योहारों के दृष्टिगत रेडीमेड मिलावटी मिठाई खोया, पनीर से पटा पड़ा बाजार।

बीकापुर - अयोध्या

त्योहारों के दृष्टिगत रेडीमेड मिलावटी मिठाई खोया, पनीर से पटा पड़ा बाजार।

images 3 24 - त्योहारों के दृष्टिगत रेडीमेड मिलावटी मिठाई खोया, पनीर से पटा पड़ा बाजार।

बीकापुर_अयोध्या।

अयोध्या जिले के बीकापुर कस्बे पर खाद्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों फूड इंस्पेक्टर की नजर कम ही पड़ती है, जिसके चलते बीकापुर कस्बे में मिलावटी मिठाई खोया, पनीर धड़ले से बिक रहा है।  मिलावटी मिठाई खोया, पनीर, मिठाई स्वास्थ्य के लिए बहुत ही घातक है।

बीकापुर कस्बे में दो दर्जन से अधिक छोटे और बड़े होटल व्यवसाई इन्हीं रेडीमेड मिठाइयों को त्योहार पर बेचते हैं, ग्राहकों से झूठ बोलकर शुद्ध देसी घी और शुद्ध खोया की मिठाई बता कर मोटी रकम वसुलने वाले यह व्यवसाई कारखाने में बनी रेडीमेड मिठाई सिंथेटिक दूध के इस्तेमाल से बना हुआ मिलावटी खोया, पनीर की बिक्री धड़ल्ले से कर रहे हैं।

कस्बा वासियों ने फूड इंस्पेक्टर खाद्य विभाग से मांग की है कि बीकापुर कस्बे के सभी मिष्ठान भंडारों की मिठाई खोया और पनीर के सैंपल की जांच की जाए जिससे लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *