3169 युवा अग्निवीर बनने के लिए दौड़े।
अयोध्या|
अयोध्या डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में अग्निपथ योजना के तहत सेना में हो रही अग्निवीरों की भर्ती रैली के छठवें दिन सोमवार को 3169 युवाओं ने जमकर दौड़ लगाई |इसके अलावा युवा लंबी कूद सैनी की मां समेत अन्य पर क्रियाओं से गुजरे भर्ती प्रक्रिया सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस व सेना के अधिकारी तैनात रहे | सेना भर्ती कार्यालय अमेठी के तहत आयोजित इस रैली में सोमवार को अंबेडकर नगर के युवाओं ने पंजीकरण कराया था सुबह से ही भर्ती प्रक्रिया आरंभ हुई जिसमें 2933 युवाओं ने रैली में शामिल होने से किनारा कर लिया| इसमें सेना भर्ती कार्यालय में ठीक के अनुसार मंगलवार को अमेठी जनपद के अभ्यार्थी अग्निवीर भर्ती रैली में प्रतिभाग करेंगे।