राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल कोर्ट में पेश
मुजफ्फरनगर । सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल कोर्ट में पेश हुए।
गत 2016 थाना नई मंडी के एक मामले में प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल विशेष अदालत में पेश हुए। उनकी ओर से अदालत में उनकी फ़ाइल अलग किए जाने की अर्ज़ी दी गई। सिविल ज़ज़ सीनियर डिवीज़न मयंक जैसवाल ने सुनवाई के लिए 26 जून नियत की है। बता दें की मामले में पूर्व विधायक अशोक कंसल, कपिल देव अग्रवाल सहित 7 आरोपियों के विरुद्ध थाना नई मंडी में गत 2016 में धारा 147, 186, 332 , 353 आईपीसी के तहत मामला दर्ज हुआ था। इसकी सुनवाई सिविल ज़ज़ मयंक जैसवाल की कोर्ट में चल रही है।