सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जिले के सैकड़ों माध्यमिक शिक्षकों का वेतन रुका, परेशानी
#अयोध्या।सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद से जिले के करीब 135 माध्यमिक शिक्षको को तीन माह से वेतन नहीं मिल पा रहा है। यह शिक्षक प्रबंधकीय व्यवस्था के तहत भर्ती हुए थे और कई साल से वेतन ले रहे है, अचानक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इनकी नौकरी पर खतरा खड़ा हो गया है।
डीआईओएस भी इस मामले पर कुछ भी करने से कतरा रहे है। अब सवाल यह उठ रहा है की ऐसे शिक्षको का भविष्य क्या होगा ? शिक्षा विभाग के नेता भी चुप्पी साधे हुए है, तीन माह से वेतन नहीं मिलने से शिक्षको के परिवार और आर्थिक संकट आ गया है।