26 दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीराम नगरी शहर के रामपथ व धर्मपथ पर रविवार को अभियान के तहत अतिक्रमण हटवाया गया। 26 दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया गया। अवैध रूप से पार्किंग करने के कारण 10 वाहनों का चालान भी किया गया।
सहायक नगर आयुक्त अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि अब तक 111 दुकानदारों को नोटिस दिया जा चुका है। इस मौके पर रेजीडेंट मजिस्ट्रेट संदीप श्रीवास्तव, कोतवाल मनोज कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।