राम मंदिर निर्माण के लिये 74 दानवीरों ने खोला खजाना, 15 हजार दान दाताओं के चेक हुये बाउंस।
अयोध्या।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए दानदाताओं ने दिल खोलकर दान दिया है। एक ऑडिट के मुताबिक अब तक 3400 करोड़ रुपये की समर्पण निधि मन्दिर को मिल चुकी है। सबसे बड़ी बात यह है कि देश के 74 दानवीरों ने 1 करोड से भी अधिक की समर्पण निधि ट्रस्ट को दी है।
हालांकि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का मानना है कि आडिट पूरी होने के बाद धनराशि में और भी बढ़ोतरी संभव है। खबर यह भी है कि चेक से समर्पण निधि देने वाले अयोध्या के 2 हजार भक्तों का चेक बाउंस हो गया। मन्दिर निर्माण के लिए 15 जनवरी से 27 फरवरी देश के सभी राज्यों में समर्पण निधि अभियान चलाया गया था। देश के 90 फीसदी जिलों में ऑडिट होने के बाद मार्च में ऑडिट होने तक 3400 करोड रुपये प्राप्त होने की सूचना आई थी। ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्त भी ऑडिट होने के बाद ही फाइनल आंकड़ों के सामने आने की बात कर रहे हैं।
श्रीराम मंदिर के लिए दान करने वालों में लगभग 22 करोड़ रुपये के कई चेक ऐसे भी हैं जो बाउंस हुए हैं। चेक बाउंस कराने वाले सबसे अधिक अयोध्या जिले के लोग हैं। अयोध्या जिले में चेक बाउंस कराने वालों की संख्या 2 हज़ार से अधिक है, जबकि देश भर से आए 15 हज़ार से अधिक लोगों के चेक विभिन्न कारणो से वापस कर दिए गए हैं, जिनमें अकाउंट में बैलेंस नहीं होना भी प्रमुख कारण है।तकनीकी कारणो से बाउंस होने वाले चेक को फिर से बैंक के साथ बैठक करके उन्हे दोबारा रिप्रेजेंट किया जाएगा।
श्री राम मंदिर के लिए एक लाख रुपये से लेकर 5 लाख रु तक दान करने वालों की संख्या 31 हज़ार 663 है। 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख तक दान करने वालों की संख्या 1,428 है। 10 लाख से लेकर 25 लाख रुपये तक दान करने वालों की संख्या 950 है। 25 लाख से लेकर 50 लाख रुपये दान करने वालों की संख्या 123 है। 50 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रु तक दान करने वालों की संख्या 127 है। एक करोड़ से अधिक का दान करने वालों की संख्या 74 है।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More