विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, पीड़ितो की आनलाइन शिकायत पर दर्ज हुआ मुक़दमा

पटरंगा - रुदौली

IMG 20191001 WA0001 - विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, पीड़ितो की आनलाइन शिकायत पर दर्ज हुआ मुक़दमा✍नितेश सिंह, रुदौली (अयोध्या)

  • अच्छी अच्छी नौकरी का लालच देकर भारत से विदेश भेजने के नाम पर फ़र्ज़ी वीज़ा से विदेश भेज कर लोगों को ठगने का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।ताज़ा मामला थाना पटरंगा के जखौली गांव का प्रकाश में आया है जहाँ के एक युवक से 1,10,000/-एक लाख दस हज़ार रुपए विदेश में अच्छी नौकरी का झांसा देकर विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति द्वारा ठग लिया गया है।
  • अब्‍दुल वहीद पुत्र अब्‍दुल लतीफ निवासी ग्राम जखौली थाना पटरंगा ने आन लाइन शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि
    सलाउददीन पुत्र सै0 अली निवासी ग्राम अरजानीपुर मजरे सिठौली थाना पटरंगा ने उसके पुत्र मो0 सलीम को विदेश(कतर)भेजने के लिए सलाहुद्दीन ने मु0 110000/- एक लाख दस हजार रूपये इस शर्त के साथ लिये थे कि उसके पुत्र मो0 सलीम की कतर मे 1500/-एक हजार पांच सौ दरहम तन्‍ख्‍वाह होगी और उसे कतर मे प्रेस मे कार्य करना होगा।उसके पुत्र मो0 सलीम को आरोपी ने 17 मई 2019 को कतर के लिए रवाना किया परन्‍तु कतर पहुचने पर उसके पुत्र को कोई कार्य नही मिला और दूसरो से 40000/- चालीस हजार रूपये उधार लेकर उसे वहां से वापस आना पडा।
  • पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने उसके पुत्र मो0 सलीम को कतर भेजने से पूर्व इकरार किया था कि यदि मो0सलीम को कतर मे उक्‍त कार्य के अतिरिक्‍त अन्‍य कार्य लिया जाता है अथवा इनके साथ कोई धोखा धडी होती है तो आरोपी ही उसका जिम्‍मेदार होगा और वह उसको समस्‍त रकम वापस करेगा।श्री वहीद ने बताया कि आरोपी ने इसी तरह विकास कुमार पुत्र राघवेंद्र निवासी जखौली,पीताम्बर पुत्र गोले निवासी बेलहरी थाना दरियाबाद,मो0 शमीम पुत्र नसीर अहमद व् मो0 अलीम पुत्र नसीर अहमद निवासी अलियाबाद से क़तर भेजने के नाम रुपयों की ठगी की गयी है और वो लोग भी वापस आकर अपने रुपयों की वापसी के लिए दर दर भटक रहे है।
  • पीड़ित ने आन लाइन शिकायत कर मामले की जांच कराके आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही व् ली गयी रकम मु0 110000/- एक लाख दस हजार रूपये तथा वापसी खर्च मु0 40000/- चाली हजार रूपये वापस दिलाने की मांग थाना पटरंगा में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो गया है।
  • थानाध्यक्ष पटरंगा संतोष कुमार ने बताया कि पीड़ितो की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *