24 घण्टे के अन्दर,चोरी किए गये सम्पूर्ण सामान के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।
बीकापुर_अयोध्या
अयोध्या बीकापुर श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या, श्री राजकरन नय्यर द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे, अभियान के अन्तर्गत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय श्री बलवन्त चौधरी के निर्देशन व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बीकापुर श्री पियूष के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बीकापुर लालचन्द्र सरोज की टीम द्वारा दिनांक 02/05/2025 की रात्रि को ग्राम सराय भनौली मे एक घर मे घुसकर आलमारी का ताला छेनी से तोड़कर चोरी किये गये गहने,रुपये व मोबाईल को 24 घण्टे के अन्दर बरामद करने मे सफलता प्राप्त की गयी ।
थाना बीकापुर पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 109/25 अन्तर्गत धारा 331(4)/305 बीएनएस मे नामजद अभियुक्त अबूजर (पुत्र) मो0 अरशद अंसारी निवासी ग्राम सरायभनौली काजी सराय थाना कोतवाली बीकापुर को उपरोक्त टीम द्वारा अपने प्रयास से आज दिनांक 03.05.25 को पुंहपी पुलिया जलालपुर रोड से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त उपरोक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मैने चोरी किये गये गहनो / रुपये व मोबाइल फोन को दिनांक 02/05/2025 की रात्रि को शमशाद के घर मे घुसकर आलमारी का ताला तोड़कर सोने के गहने पैसे व मोबाईल को चोरी कर लिया था । सारा सामान मैने एक बैग मे रखा तथा सारा सामान तालाब/गड्ढे मे छुपा दिया था जिसे मै मौका पाकर बाद मे बेच देता। आरोपी की निशादेही पर ग्राम सराय भनौली स्थित तालाब/गड्ढा के पास से चोरी किये हुए गहनो / रुपये व मोबाइल फोन व लोहे के छेनी के साथ गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त का यह भी कहना है कि वह वादी मुकदमा के घर पहले से आता जाता रहा है तथा उसने इस बात का पता लगा लिया था कि घर का कीमती सामान कहाँ रखा हुआ है।आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है तथा उसकी निशादेही पर चोरी गये सम्पूर्ण सामान की बरामदगी भी टीम द्वारा की गयी है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये है।
नव निर्मित आगंतुक कक्ष ,विवेचक कक्ष व बाउंड्रीवाल गेट का किया गया लोकार्पण,थाने का निरीक्षण… Read More
बीकापुर ब्लॉक में पेड़ों की अवैध कटाई का मामला,वीडियो साक्ष्य से हुई कटान की पुष्टि,… Read More
महानिदेशक परिवार कल्याण लखनऊ व अपर निदेशक (आरसीएच) परिवार कल्याण ने चिकित्सालयों का किया निरीक्षण।… Read More
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सदर के सभागार में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस। अयोध्या।… Read More
एक देश, एक चुनाव पर जनजागरण को लेकर अमानीगंज में प्रबुद्ध समागम। अयोध्या। अयोध्या जिले… Read More
अयोध्या के सूरजकुंड दर्शन नगर में श्रद्धालुओं की जेब पर डाका। अयोध्या। अयोध्या श्रीरामनगरी में… Read More