24 घंटे में आधा दर्जन लाशों को बहता देख क्षेत्र में सनसनी

मिल्कीपुर - आयोध्या

PicsArt 07 05 10.31.20 - 24 घंटे में आधा दर्जन लाशों को बहता देख क्षेत्र में सनसनी

  • 24 घंटे में आधा दर्जन लाशों को बहता देख क्षेत्र में सनसनी।
  • पुलिस की कार्य प्रणाली से लाशों को ठिकाने लगाने के लिए मुफीद साबित हो रही है शारदा नहरI

मिल्कीपुर अयोध्या

  • शारदा सहायक नहर की यूनाइट ब्रांच की दक्षिणी नहर में बीते 24 घंटे में आधा दर्जन से अधिक लाशों के बहने से नहर के आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है। दूसरी ओर पुलिस की संवेदनहीनता से लोगों में काफी रोष भी है। ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के बावजूद भी पुलिस लाशों को छुड़ाकर दूसरे थाना क्षेत्र में धकेलने का प्रयास करती नजर आ रही है।
  • ज्ञात हो कि यूनाइट ब्रांच की दक्षिणी नहर में गुरुवार सुबह एक लाश बहती हुई जा रही थी जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा थाना अध्यक्ष कुमारगंज के सीयूजी नंबर पर दी गई किंतु संवेदनहीन पुलिस झांकने तक नहीं आई।
  • इसके बाद से अब तक आधा दर्जन लाशें नहर के आसपास के गांव के लोगों ने बहते हुए देखीं । आसपास के लोग लाशों को देख कर दहशत में हैं कि आखिर ऐसी कौन सी मुसीबत इन लोगों पर टूट पड़ी की एक साथ ही इतने लोगों की लाशें बहती जा रही हैं। शुक्रवार शाम 4:00 बजे के आसपास गोयड़ी गांव के समीप एक लाश बहती हुई जा रही थी।
  • ग्रामीणों ने जिसे देख क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर को सूचना दी क्षेत्राधिकारी को सूचना देने के बावजूद 2 घंटे तक कुमारगंज थाना क्षेत्र का कोई भी पुलिसकर्मी नहर तक देखने नहीं आया।
    वहीं क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली से लाशों को ठिकाने लगाने के लिए शारदा नहर मुफीद साबित हो रही है।
  • आए दिन इसी नहर से लाशे बहती हैं लोग सूचना देते हैं सूचना पाकर भी पुलिस मौके तक आने की जहमत नहीं उठाती। समाचार लिखे जाने तक शुक्रवार को गोयडी के पास में देखी गई लाश नेवाज का पुरवा पुल क्राश कर चुकी थी और क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर को सूचना देने के बावजूद भी कोई झांकने तक नहीं आया।
  • इस संबंध में क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर से बात की गई तो उनका जवाब रहा दिखवाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *