भारतीय किसांन यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओ ने तहसील परिसर में मासिक पंचायत की। पंचायत में प्रदेश सचिव ने कहा की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की धनराशि भेजवाने के लिए किसानो से धन वसूली की जा रही है।
कहा की प्रदेश में गोरक्षा के लिए गोशालाओं में गो वंशीय पशु भूखे और बीमार है।इनकी सेवा के लिए नियुक्त कर्मी धन वसूली कर गो वंशीय पशुओ का चारा खा रहे है। किसानो की शिकायत फर्जी निस्तारित की जा रही है।
सरकार को झूठे आंकड़े भेजे जा रहे। गोवंशीय पशुओ की मौत की मुख्यमंत्री को झूठी रिपोर्ट भेजी गई है।मारने वाले पशुओ को संख्या छिपाने का काम किया गया है।
भाकियू नेता ने कहा की छुट्टा जानवरो के हमले में किसान मर रहे। अधिकारी मौन है। जब कोई मरता है उस दिन अधिकारी तेजी दिखा कर चुप बैठ जाते है। जमीनी हकीकत से हट कर रिपोर्ट भेजी जा रही है। खाद और बीज की काला बाजारी की जा रही है।
ब्लाकाध्यक्ष भोला सिंह ने कहा कि चकमार्ग खाली कराने के लिए किसान को महीनो तहसील के चक्कर लगाना पड़ रहा है।
किसानो ने पाँच सूत्री माग पत्र एसडीएम ज्योति सिंह को सौपा।पंचायत में उत्तम वर्मा, सहज राम, देवी प्रसाद, राधिका देवी, रंजीत कुमार, लल्लन प्रसाद सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।