छेड़छाड़ व् पास्को एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

रुदौली - अयोध्या

IMG 20190714 WA0014 - छेड़छाड़ व् पास्को एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

रुदौली, अयोध्या

  • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित व वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तारी अभियान के क्रम में रुदौली कोतवाली में छेड़छाड़ का एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है।
  • मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली रुदौली में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूदौली के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली रूदौली में दिनांक 12 जुलाई को पंजीकृत अभियोग 248/19 धारा 354क/323/506 भा0द0वि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त
  • चांदबाबू उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र नसरूल्ला नि0 ग्राम कदिरापुर थाना को0 रूदौली जनपद अयोध्या को छेड़खानी करने के जुर्म में उ0नि0 अनिल कुमार व का0 अखिलेश सरोज व म0का0 सीमासागर थाना रूदौली जनपद अयोध्या द्वारा गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत रेलवे स्टेशन रूदौली से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में रिमाण्ड हेतु जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *