भाजपा विधायक की बेटी व दलित युवक के रिश्ते पर अयोध्या के महंत बोले- ये भारतीय संस्कृति के खिलाफ

FB IMG 1563027076573 - भाजपा विधायक की बेटी व दलित युवक के रिश्ते पर अयोध्या के महंत बोले- ये भारतीय संस्कृति के खिलाफ

अयोध्या – उत्तरप्रदेश

  • भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा को भागकर दलित युवक अजितेश कुमार द्वारा विवाह कर लेने पर अयोध्या के महंत परमहंस दास ने कहा कि अजितेश ने गलत किया है।
  • उन्होंने बयान जारी कर कहा कि जिन माता-पिता ने साक्षी को बोलना सिखाया। पढ़ाया-लिखाया। इस काबिल बनाया। उनसे इस मसले पर बिना बताए अलग हो गए। उन्होंने अपील की है कि देश के युवा साक्षी और अजितेश के रास्ते पर न चलें क्योंकि ये भारतीय संस्कृति के खिलाफ है। हमारी संस्कृति में यही कहा गया है कि बेटे व बेटी वही कदम उठाएं, जिससे माता-पिता का गौरव बढ़े।
  • महंत ने साक्षी द्वारा विधायक पिता पर बयान देने को भी गलत करार दिया। उन्होंने कहा कि एक तो अजितेश, साक्षी के भाई का दोस्त था। दोस्त की बहन के साथ इस तरह करना धोखा है। ऐसे तो कोई किसी को अपने घर आने नहीं देगा। यहां अजितेश की भी गलती है। जबकि साक्षी ने बिना माता-पिता को बताए इतना बड़ा कदम उठाया वह भी गलत है।
  • राममंदिर के लिए आमरण अनशन कर चर्चा में आए महंत परमहंस दास
  • बता दें कि परमहंस दास अयोध्या की तपस्वी छावनी के महंत हैं। वह राम मंदिर निर्माण को लेकर दो बार आमरण अनशन कर चुके हैं। जिसके कारण वह काफी चर्चा में रहे हैं। आमरण अनशन के दौरान उन्हें मनाने के लिए यूपी सरकार के मंत्री अयोध्या गए थे।
  • ये है पूरा मामला
  • दरअसल, उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की बिथरी चैनपुर से विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल पर उनकी ही बेटी साक्षी ने आरोप लगाया है कि वह उसकी और उसके पति की हत्या करवा सकते हैं। साक्षी का कहना है ऐसा इसलिए क्योंकि उसने अपनी मर्जी से एक अनुसूचित जाति के युवक अजितेश कुमार के साथ भागकर शादी कर ली।
  • साक्षी अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर बरेली पुलिस के पास भी गई हैं। साक्षी का कहना है कि उसके पिता राजेश मिश्रा और उनके लोग दोनों के पीछे पड़े हैं और अजितेश के परिवार वालों को धमका रहे हैं।
Web Admin

Recent Posts

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा दर्ज।

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More

1 day ago

“हर घर जल योजना” में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण।

"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More

1 day ago

एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी जानकारी।

एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More

1 day ago

अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की टीम ने की कार्रवाई।

अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More

2 days ago

Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216