चौबीस घंटे से लापता पटरंगा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल का शव नाले से हुआ बरामद

रुदौली - अयोध्या

20190703 085553 - चौबीस घंटे से लापता पटरंगा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल का शव नाले से हुआ बरामद

  • चौबीस घंटे से लापता पटरंगा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल का शव नाले से हुआ बरामद
  • थाना क्षेत्र के शारदा सहायक नहर में मखदूमपुर गांव के समीप नाले में मिला शव

✍रिपोर्ट - अब्दुल जब्बार एडवोकेट, रियाज़ अंसारी

रुदौली/अयोध्या

  • रूदौली सर्किल के पटरंगा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह की सोमवार की शाम सात बजे शारदा सहायक नहर के समीप एक नाले में लाश बरामद हुई है।राहगीर की सूचना पर पहुची पटरंगा पुलिस ने शव को नाले से निकाल कर बाहर किया और आसपास छानबीन करने पर 100 डायल की नई बाइक पानी मे बरामद हुई।पुलिस ने शव को थाने लाकर परिजनों को घटना के बारे में सूचित किया।
  • बताया जाता है कि अशोक कुमार सिंह 1986 बैच के कांस्टेबल है जिन्होंने 10 जून 2019 को पटरंगा थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर चार्ज लिया था।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अशोक कुमार सिंह रविवार को पुलिस लाइन में डायल 100 की नई बाइक लेने गया था जो रिसीव कर वापस आ रहा था तभी वो शारदा सहायक नहर मखदूमपुर के पास हादसे का शिकार हो गया।लेकिन हादसे की किसी को जानकारी नहीं हो सकी।
  • देर रात तक थाने न पहुँचने पर खोजबीन शुरू किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका जब उसके मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ था।अनहोनी की आशंका होने लगी तो मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगवा कर जाँच शुरू कर दी गई तभी अचानक सोमवार लगभग शाम सात बजे फोन से सूचना मिली कि एक वर्दीधारी पुलिस की नाले में लाश पड़ी है।तभी आनन फानन में मौके पर पहुँच कर लाश को बाहर निकाला तो सभी के होश उड़ गए।
  • कई घंटों से पानी मे लाश होने की वजह से लाश काफी फूल गई थी और बदबू भी आने लगी थी।उसी नाले में खोजबीन करने पर डायल 100 की नई बाइक भी बरामद हुई है।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक हेड कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह उम्र 55 वर्ष ग्राम गुलाल खेड़ा पोस्ट केपवली थाना नगराम जिला लखनऊ का निवासी था।देर रात परिजनों के पहुँचने के बाद शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *