“यूपी पुलिस कर्मी ने बनाया बेजुबान का आशियाना”

अयोध्या आस-पास

FB IMG 1556587473636 - "यूपी पुलिस कर्मी ने बनाया बेजुबान का आशियाना"नितेश सिंह ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या: 

दरोगा ने बनाया चिडिया के लिए आशियाना :

  • अवगत करा दे जनपद-अयोध्या मे उ0प्र0पुलिस विभाग मे दरोगा रणजीत यादव ने बेजुबान पक्षियो के जीवन को भीसड गर्मी से बचाने के लिए अपने घर के आस पास पेड़ो की टहनियो से लटकाकर उनके लिए दाना और पानी की व्यवस्था किया।
  • रणजीत यह कार्य हर वर्ष करते है। उन्होंने लोगो से भी इस पवित्र मुहिम से जुडने की अपील की है। उ0नि0 रणजीत यादव थाना-पटरंगा जनपद-अयोध्या में वर्तमान समय मे नियुक्त है।
  • इनके इस कार्य की सराहना पुलिस महानिदेशक कार्यालय लखनऊ व अयोध्या पुलिस के अधिकारिक बेबसाइट से ट्वीट करके किया गया। आजमगढ जनपद के मूल निवासी रणजीत अपने सामाजिक सरोकार रक्तदान, पौधरोपण, गरीब असहाय की मदद करना, स्कूल, कालेज मे शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिये भलीभांति जाने जाते है।
  • सामाजिक संदेश पर आधारित इनके द्वारा लिखित कोई कहानियो का प्रसारण आकाशवाणी फैजाबाद के रेडियो-स्टेशन से भी प्रसारित हो चुकी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *