#image_title
अयोध्या जनपद में नगर निकाय चुनाव का सोमवार से नामांकन शुरू होने के साथ ही काउंटडाउन शुरू हो जाएगा। प्रत्याशियों को 24 अप्रैल तक नॉमिनेशन फार्म दाखिल करने का समय दिया गया है। सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक अवकाश के दिनों में भी निर्वाचन प्रक्रिया जारी रहेगी। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच व चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने चुनाव की अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि 11 मई को मतदान के एक दिन बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।
कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 12 बजे जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जानकारी दी कि नामांकन की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। समस्त निकायों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी व उच्चाधिकारियों को पर्यवेक्षण के लिए नामित किया गया है। नामांकन के दिवसों में नामांकन स्थल से 200 मीटर की परिधि के बाहर ही उम्मीदवार के साथ आने वाली भीड़ को रोक दिया जायेगा। नामांकन स्थल पर उम्मीदवार, उसका प्रस्तावक या सहायता के लिए एक अन्य व्यक्ति को ही जाने को अनुमति दी जायेगी। एक अभ्यर्थी एक पद के लिए अधिकतम चार नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकता है। चुनाव प्रचार के लिए वाहनों के प्रयोग के लिए जिला प्रशासन से अनुमति प्राप्त करनी होगी। उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिए लाउडस्पीकर व साउंड बाक्स का प्रयोग पूवार्नुमति लेकर ही करेंगे और इनका प्रयोग रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। सभा, रैली व जुलूस का आयोजन जिला प्रशासन से पूर्व अनुमति लेकर ही किया जा सकेगा।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More