अयोध्या श्रीरामनगरी में जमीनों की बढ़ती मांग के चलते अब कब्जेदारी का विवाद भी तेज हो गये हैं। मांझा जमथरा में कब्जा छोड़ने के नाम पर सौदेबाजी हो रही है। ऐसे ही एक मामले में 15 लाख लेने के बावजूद कब्जा न छोड़ने का मामला सामने आया है। भूमि मालिक ने कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।
श्रीराम जन्मभूमि थाना क्षेत्र स्थित शेखाना कौशल्या घाट परिक्रमा मार्ग निवासी इमरान अजहर का कहना है कि कैंट थाना क्षेत्र के मांझा जमथरा में बाटी बाबा आश्रम के पास उनका खेत है। जिसमें भाई सुल्तान अजहर भी खातेदार है। इधर कुछ वर्षों से तबीयत खराब रहने के चलते दोस्त इरफान अंसारी की मदद से खेत को जुताई – बुआई के लिए मोहल्ला के ही गुड्डू यादव को दिया था। बाद में गुड्डू यादव और उसके पिता रामदेव, चाचा सहदेव यादव तथा चचेरे भाई सोनू यादव और नगर कोतवाली के खुर्दाबाद निवासी रामजी यादव की मदद से कब्जे की साजिश करने लगे। जानकारी होने पर खेत में जुताई-बुआई से मना किया तो 15 लाख रुपये मांगे गए। समझौते के बाद उन्होंने रकम का भुगतान कर दिया। बावजूद इसके विपक्षी ने खेत में दो जुलाई को जबरदस्ती जुताई कर दी। विरोध करने पर गाली-गलौच की और धमकी दी तथा पांच लाख और मांग रहे हैं।
कैंट थाना प्रभारी संजय मौर्य ने बताया कि मांझा जमथरा क्षेत्र में अभी जमींदारी उन्मूलन एक्ट प्रभावी नहीं है। बंटाईदारी को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद का मामला आया था। रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात कराई जा रही है।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More