अयोध्या।
अयोध्या में भगवान श्री राम की भव्य मंदिर निर्माण का कार्य प्रगति पर है। अगले 12 महीनों में मंदिर के गर्भगृह
सहित भूतल का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। और जनवरी 2024 में रामलला विराजमान होंगे। इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान रामलला का दर्शन कर सके। इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
आसानी से रामलला का दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु
रेलवे के अंतरराष्ट्रीय तकनीकी एजेंसी राइट्स अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं व राम जन्मभूमि परिसर में रामलला का दर्शन करने की व्यवस्थाओं को तैयारी शुरू कर दिया है। राम जन्मभूमि परिसर में भीड़ की मात्रा बढ़ने के बाद किन किन रास्तों से बाहर निकालने की व्यवस्थाएं बनाई जा सके। और दर्शन अवधि से पहले आने वाले श्रद्धालु के प्रतिक्षालय में अपने समय को बिता सकें। साथ ही पार्किंग की व्यवस्था की भी तैयारी शुरू कर दी गई है। ट्रस्ट की मानें तो राम मंदिर निर्माण से पहले यात्री सुविधाओं को भी तैयार कर लिया जाएगा।
रेलवे की अंतर्रष्ट्रीय तकनीकी एजेंसी सौंपेंगी की रिपोर्ट
भारत सरकार के निर्देश पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अंतर्गत परिसर के अंदर और अयोध्या में यातायात नियंत्रण व यात्री सुविधाओं के संबंध में अध्ययन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए राइट का कार्य शुरू हो गया है। रेलवे की अंतर्रष्ट्रीय तकनीकी एजेंसी राइटस के विशेषज्ञ आने वाली मकर संक्रांति के अवसर पर अपनी प्रस्तुत करेंगे।
अयोध्या रेलवे स्टेशन को देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन बनाने वाली तकनीकी राइटस के उप निदेशक अनिल कुमार जौहरी ने संबंधित जानकारी को ताजा किया उन्होंने बताया कि तिरुपति देवस्थानम की तर्ज पर राम जन्मभूमि आने वाले श्रद्धालुओं को उसी तरह सुविधा प्राप्त हो। और आने वाली दर्शनार्थी सरलता से दर्शन कर सकें।
जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में आने वाले दर्शनार्थियों को कहां पर पार्किंग की व्यवस्था भी मिल सके आपात स्थिति में किन-किन मार्गो से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला जा सके इसके साथ ही मंदिर खुलने के दौरान किसी प्रकार का भगदड़ ना हो और लोग आसानी से मंदिर में प्रवेश कर रामलला का दर्शन कर सकें इन बिंदुओं पर विशेष रिपोर्ट तैयार की जा रही है। और आने वाली मकर संक्रांति पर अपनी पहली रिपोर्ट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और निर्माण समिति के चेयरमैन डिपेंड मिश्र को सौंपेंगे।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More