11 सीबीएसई स्कूलों को डीआईओएस ने दिया नोटिस।
अयोध्या।
अयोध्या शासन के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से जिले के सीबीएसई बोर्ड स्कूलों से मांगी गई विद्यालय, चालक सहित वाहन, शिक्षक व शिक्ष्णेत्तर कर्मचारियों की जानकारी दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी 11 स्कूलों ने नहीं उपलब्ध कराई। इस पर डीआईओएस डॉ. पवन कुमार तिवारी ने विद्यालय प्रबंधकों को नोटिस जारी कर 31 जनवरी तक मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
डीआईओएस ने जेबी अकादमी, उदया पब्लिक स्कूल, टाइनी टाट्स स्कूल, भवदीय पब्लिक स्कूल, एमआईएस इंटर कॉलेज, विनायक पब्लिक स्कूल, सिटी पब्लिक स्कूल रुदौली, डायमंड एकेडमी बीकापुर, एमजेएस एकेडमी भरतकुंड, गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज व माडर्न इंटर कॉलेज बीकापुर स्कूलों को नोटिस दिया है।
चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित तिथि तक स्कूलों ने ब्योरा उपल्ब्ध नहीं कराया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।