bijli - 10 लाख की आबादी आज झेलेगी बिजली संकट।

10 लाख की आबादी आज झेलेगी बिजली संकट।

लखनऊ
10 लाख की आबादी आज झेलेगी बिजली संकट।
bijli - 10 लाख की आबादी आज झेलेगी बिजली संकट।
लखनऊ।
लखनऊ राजधानी में तकरीबन 10 लाख आबादी रविवार को भीषण बिजली संकट झेलेगी। यूपी पावर ट्रांसमिशन 220 जीआईएस कानपुर रोड और चिनहट ट्रांसमिशन में मरम्मत का काम किया जाना है। इससे नादरगंज, उतरेठिया, मानसरोवर, शिवपुरी सहित दो दर्जन से अधिक उपकेंद्रों की विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। 220 केवी जीआईएस कानपुर रोड ट्रांसमिशन उपकेंद्र सुबह नौ से शाम छह बजे तक बंद रहेगा। इसके चलते नादरगंज ओल्ड, नादरगंज न्यू, उतरेठिया, शक्ति चौराहा, बनी, आशियाना, सम्पूर्णानंद जेल, मानसरोवर, अम्बेडकर विश्वविद्यालय, इंद्रलोक व एयरपोर्ट की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। 220 केवी चिनहट ट्रांसमिशन उपकेंद्र सुबह छह से नौ बजे तक बंद रहेगा। ऐसे में शिवपुरी, यूपीएसआईडीसी, शॉलीमार कॉर्प, बीबीडी और जेपी नगर फीडर बंद रहेगा। फैजुल्लागंज उपकेंद्र के गाजीपुर, ब्रह्मदेव, गायत्रीनगर, जुड़वा मंदिर के आसपास बिजली गुल रहेगी।
इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के सिंकदरपुर, जानकीपुरम सेक्टर-आई उपकेंद्र के मड़ियांव और 60 फीट रोड व फरहान कॉलोनी, जानकीपुरम सेक्टर-पांच व छह, सीता विहार में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी। अपट्रॉन उपकेंद्र की एलडीए कॉलोनी और बिहारीपुर में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक सप्लाई बंद रहेगी। कुम्हरावां उपकेंद्र के पहाड़पुर में सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे बिजली बंद रहेगी।
वैद्य स्टील उपकेंद्र के मालवीय नगर और इंदिरा नगर सेक्टर-08 में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अमराई गांव उपकेंद्र के आस्था विहार, रामदुलारे नगर, गंगा सागर में सुबह 10 से शाम छह बजे तक बिजली बंद रहेगी। गोमतीनगर के विवेकखंड-तीन, विश्वासखंड-तीन, विजयखंड-एक में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *