रिपोर्ट- नितेश सिंह, मो• आलम, फतेह अली खान
रुदौली (अयोध्या)
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में हुए शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को लेकर सभी स्थानों पर भारी आक्रोश नज़र आ रहा है। और सभी जगह पर आतंकवादियों की कायराना हरकत करार देते हुए केंद्र सरकार से आतंकियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को बैनामा पुरवा से टांडा खुलासा तक व टांडा खुलासा से नेशनल हाईवे तक लगभग हजारों की तादात में युवाओं द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। व मोमबत्तियां जला कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। इसमें भारी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी की। व पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे खूब जमकर लगाए व नेशनल हाईवे पर जाकर लोगों ने आतंकवाद का पुतला फूंका। वहीं आदर्श इंटर कॉलेज में सभी लोगों ने कतार बिंदु खड़े होकर 10 मिनट का मौन धारण कर शोक ब्यक्त किया व देश की बेटियों ने राष्ट्रगान गाकर भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे भी लगाये। लोगों ने गहरा शोक प्रकट करते हुए वीर शहीद जवानों की निकली हुई पवित्र आत्मा की शांति व उनके परिवार को इतना गहरा आघात व दुख सहन करने की शक्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।
जिसमें रौजागाँव से लाल जी गुप्ता, अनिल सोनी, बैनामा का पुरवा से पंडित शिवकैलाश मिश्रा, पवन मिश्रा, विनय मिश्रा, कमलेश मिश्रा, हेमा, अन्नू मिश्रा, खुशी, ज्योती, रंजना, महिमा, आदर्श कालेज के प्रबंधक राजेश कुमार यादव, अनुपम, विष्णु कुमार, निर्मला यादव, श्री हंस इन्टर कालेज के प्रबंधक सतीश कुमार यादव, बिंद्रा प्रसाद, क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष कुमार, व शोक सभा की अगुवाई टांडा खुलासा प्रधान अनिल कुमार लोधी, मो• गुफरान, बद्री प्रसाद, दिलीप कुमार, नंद लाल, संदीप कुमार के साथ हजारों लोगों ने करते हुए कड़ा विरोध जताया और सरकार से तत्काल ईट का जवाब पत्थर से देने की मांग की।