मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न होने के बाद डीएम अनुज कुमार झा व एसएसपी आशीष तिवारी रूदौली कोतवाली पहुंचे।जहां उन्होंने कोतवाली परिसर के भवनों के साथ अभिलेखों का निरीक्षण किया।लगभग आधे घण्टे के निरीक्षण के दौरान उन्होंने विवेचनाओं को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिये।कोतवाली पहुंचे दोनो अफसरो ने सबसे पहले आगतुंक रजिस्टर भूमि विवाद,अपराध रजिस्टर,बैरक व शस्त्रों के रखरखाव का निरीक्षण किया।
एसएसपी ने महिला हेल्प लाइन पर मौजूद महिला पुलिस कर्मियों से सवाल भी पूछे सवाल सही मिलने पर उन्होंने महिला पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत भी किया।एसएसपी ने कोतवाली में आये फरियादियों से भी बातचीत की।
उन्होंने परिसर की साफ सफाई व्यवस्था पर कोतवाली प्रभारी विश्वनाथ यादव की पीठ भी थपथपाई।कुल मिलाकर कोतवाली का मुआयना कर अधिकारी काफी सन्तुष्ट नजर आए।इस मौके पर कोतवाली का स्टाफ मौजूद रहा।अधिकारियो के जाने के बाद पुलिस स्टाफ ने राहत की सांस ली।