हैलो मैं योगी आदित्यनाथ बोल रहा हूं, खाते में पैसा गया या नहीं..

देवरिया - उत्तरप्रदेश
FB IMG 1585624786910 - हैलो मैं योगी आदित्यनाथ बोल रहा हूं, खाते में पैसा गया या नहीं..देवरिया, यूपी:

देवरिया के एक गांव में सोमवार की सुबह सावित्री देवी के मोबाइल की घंटी घनघनाने लगी। सावित्री देवी ने जैसे ही फोन रिसीव की। उधर से आवाज आई हैलो मैं योगी आदित्य नाथ बोल रहा हूं…..

सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे सावित्री देवी के मोबाइल की घंटी घनघनाने लगी। सावित्री देवी ने जैसे ही फोन रिसीव की। उधर से आवाज आई हैलो मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ बोल रहा हूं। महिला ने हड़बड़ा कर बोली, प्रणाम। उन्होंने पूछा गांव में साफ-सफाई, रोजगार व राशन के बारे में एक-एक कर पूछा। महिला बोली नाहीं साहब गांव में सब कुछ ठीक बा। सबके काम व राशन मिलेला। पूछा कि खाते में पैसा भेज दिया हूं मिला है कि नहीं। महिला बोली पैसा खाते में आ गइल बा।

▪मनरेगा जाबकार्ड धारक हैं सावित्री देवी

पथरदेवा विकास खंड क्षेत्र की मुसहर बाहुल्य ग्राम पंचायत मलवाबर निवासी सावित्री देवी पत्नी स्व. ओमप्रकाश मनरेगा जाबकार्ड धारक है। इनका जाबकार्ड संख्या दो हैं। इन्होंने एक साल में 98 दिन काम किया है। इनको 84 दिन का 15288 रुपये का भुगतान पहले हो चुका है। शेष 14 दिन का भुगतान 2548 रुपये बकाया था, जिसको मुख्यमंत्री ने लखनऊ से बैठकर एक क्लिक में पैसा खाते में भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *