newsphoto1474FB IMG 1657471760197 - हैरिंगटन गंज चौकी प्रभारी यशवंत द्विवेदी सहित दो पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर।

हैरिंगटन गंज चौकी प्रभारी यशवंत द्विवेदी सहित दो पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर।

इनायत नगर - अयोध्या

हैरिंगटन गंज चौकी प्रभारी यशवंत द्विवेदी सहित दो पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर।

newsphoto1474FB IMG 1657471760197 - हैरिंगटन गंज चौकी प्रभारी यशवंत द्विवेदी सहित दो पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर।

इनायत नगर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के थाना इनायतनगर क्षेत्र के हैरिग्टनगंज बाजार स्थित सेमरा गांव में हुए धमाकों के मामले में अफसरों को गुमराह करने पर चौकी प्रभारी यशवंत द्विवेदी व दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही इन पर विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। घटना को ये पुलिसकर्मी सिलेंडर फटने की बात बताकर पूरी रात गुमराह करते रहे।
गुरुवार की रात हुए विस्फोट के बाद शुक्रवार को गन्ने की खेत में छिपाए गए बारूद में विस्फोट हुआ था। एसएसपी प्रशांत कुमार ने अनुसार इस मामले में सभी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच भी कराई जा रही है।
गुरुवार की रात इस विस्फोट से मकान की दीवार गिर गई और आतिशबाजी तैयार कर रहा इमरान नामक एक युवक घायल हो गया। स्थानीय पुलिस ने आला अधिकारियों को पेट्रोमैक्स सिलेंडर फटने की आशंका होने की जानकारी देकर पूरी रात गुमराह किया। फिलहाल मामले में घायल युवक पर केस दर्ज हुआ है और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *