हैदरगंज: पुलिस व आबकारी के संरक्षण में बिक रहा खुलेआम गांजा |
बीकापुर अयोध्या|
बीकापुर तहसील क्षेत्र के हैदरगंज थाना क्षेत्र में गौहानी, बेरूगंज, केरालाल खां,मलावन,पचगवा,जानाबाजार,रखौना में गांजा बिक रहा है।
सूत्रों की माने तो कुछ जिम्मेदार अधिकारी एवं प्रशासन की मिलीभगत से खुलेआम गांजा की बिक्री की जा रही हैं।
बताया जाता है कि गाजे का हिस्ट्रीशीटर व्यवसाई रमेश वर्मा द्वारा अवैध गांजे का कारोबार इलाकाई पुलिस के संरक्षण में खूब जमकर हो रहा है। यही नहीं इसका कई बार गांजे में चालान भी हुआ है इसके गांजे के अवैध कारोबार के चक्कर में फंस कर तमाम ज़िंदगियां चौपट हो रही हैं। मात्र 5 ग्राम गांजा की पुड़िया की कीमत 80 से 100 रुपए तक कारोबारी युवक द्वारा वसूल जाता है। जिसके पीछे पुलिस की जबरदस्त मिलीभगत है और थाने के प्रभारी से लेकर बीट प्रभारी और संबंधित सिपाहियों तक की जेब गर्म हो रही है।
अब देखना है कि अयोध्या पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी क्या इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगा पाएंगे अथवा अपने मातहतों पर क्या कार्यवाही करेंगे। फिलहाल यह तो भविष्य के गर्त में है।
क्षेत्रीय लोगों को एक ही चिंता सता रही है कि यदि इसी तरह पुलिस की छूट से यह व्यवसाय चलता रहा तो आने वाले समय में तमाम लोग उसकी चपेट में आ जाएंगे। क्योंकि यह नशा सबसे कम पैसे में है और आसानी के साथ उपलब्ध हो जाता है। नाम न छापने की शर्त पर एक नशेड़ी के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा घर में चोरी करने लगा। यदि इसे नशा न मिले तो वह उत्तेजित हो जाता है और घर में मारपीट पर आमादा हो जाता है। कस्बे के प्रबुद्ध जनों ने पुलिस अधीक्षक से गांजे की खुलेआम हो रही बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग की है।
थाना प्रभारी अशोक कुमार यादव का कहना है कि हमारी जानकारी में नहीं है, अगर कहीं कोई गांजा बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More