रूदौली/अयोध्या
रूदौली के हिन्दू इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस समारोह पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय के छात्रों ने इस अवसर पर अध्यापकों का रोली चंदन लगाकर व उपहार देकर अभिनदंन किया। विद्यालय के प्रबंधक सर्वजीत सिंह ने समस्त अध्यापकों के लिए उपहार भेजे व अपनी शुभकामनाएं दी। समारोह का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रिया शरण सिंह द्वारा माँ सरस्वती के व डॉ राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षक हमेशा अपने छात्रों को अपने से भी ज्यादा उन्नति करने को प्रेरित करता है। प्रवक्ता अनिल खरे ने कहा कि अपने शिक्षक का सदैव हम सभी को सम्मान करना चाहिए। अध्यापक आशीष शर्मा ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्रों को ज्ञान और चरित्र को अपनी शक्ति बनाना चाहिए। अध्यापक अशोक राय ने बच्चों को बताया कि अपने अंदर अच्छे संस्कार को विकसित करते रहना चाहिए। प्रधानाचार्य राम प्रिया शरण सिंह ने सभी अध्यापकों का अभिनदंन करते हुए कहा कि विद्यालय की शक्ति शिक्षक में निहित है। अध्यापक कभी भी अपने बच्चों का अहित नही सोचता। उसकी डांट में भी छात्र का हित ही होता है। उन्होंने बजों को अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा से आगे अबड़ने को कहा। कार्यक्रम को का संचालन कर रहे जीव विज्ञम प्रवक्ता कामेश मणि पाठक ने अपनी पंक्तियों कदम चूम लेगी मंजिल तुम्हारी, मसाफ़िर अगर तुम हिम्मत न हारे पढ़कर छात्रों के उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम को प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी, राम मिलन यादव, आलोक सिंह ,जगदीश चंद्र ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अधयापक अंजनी यादव, प्रवेश कुमार, शिव कुमार यादव, प्रकाश चंद्र, अशोक कुमार, प्रवीण निगम, शैलेन्द्र सिंह, शिव सागर लाल वर्मा, हिमांशु सिंह सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।