हार्ट अटैक से हुई थी मासूम शिवांशु की मौत,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई पुष्टि।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के पुलिस चौकी खण्डासा क्षेत्र 6 वर्ष के बच्चे शिवांशु की मौत हार्ट अटैक से हुई थी। परिजनों ने झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। पुलिस को तहरीर दी थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की मौत का कारण दूसरा निकला।
पुलिस चौकी खण्डासा क्षेत्र के भखौली पूरे काली पासी गांव निवासी राज कुमार के 6 वर्ष के बेटे शिवांशु को तेज बुखार आया था। परिजन इलाज के लिए भखौली चौराहे पर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर ले गए। वहां मेडिकल स्टोर संचालक झोलाछाप विजय प्रकाश सिंह ने उपचार के बाद बच्चे को घर भेज दिया।
बुधवार की दर शाम दोबारा बच्चे की तबीयत खराब हो गई। परिजन इलाज के लिए कुमारगंज के एक निजी अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय ले जाने की सलाह दी गई, लेकिन शिवांशु की मौत हो गई। परिवार के लोग बच्चे का शव लेकर गांव पहुंचे और पुलिस को लिखित सूचना देते हुए आरोप लगाया था कि झोलाछाप विजय प्रकाश ने गलत इंजेक्शन दे दिया था, जिससे शिवांशु की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष खण्डासा विवेक कुमार सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से बच्चे की मौत की पुष्टि हुई है। शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने बच्चे का अंतिम संस्कार भी कर दिया। मृतक शिवांशु के चाचा धनंजय की तहरीर पर आरोपी डॉ विजय प्रताप सिंह सिंह के खिलाफ थाना खंडासा पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More