हादसों में मारे गए लोगों के परिजनों से विधायक ने मुलाकात कर त्वारित आर्थिक सहायता व पट्टा आवंटन का निर्देश दिया।

FB IMG 1566923812035 - हादसों में मारे गए लोगों के परिजनों से विधायक ने मुलाकात कर त्वारित आर्थिक सहायता व पट्टा आवंटन का निर्देश दिया।

  • हादसों में मारे गए लोगों के परिजनों से विधायक ने की मुलाकात – बंधाया ढांढस।
  • उपजिलाधिकारी को दिया त्वारित आर्थिक सहायता व पट्टा आवंटन का निर्देश।

मिल्कीपुर, अयोध्या

भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा ने विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांव में हुए विभिन्न हादसों में मारे गए आधा दर्जन लोगों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बांधते हुए नकद आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए सरकार की ओर से अनुमन्य आर्थिक सहायता दिलाए जाने के निर्देश मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को दिए।
सोमवार को मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा विधानसभा क्षेत्र के सिड़सिड़ गांव पहुंचे और उन्होंने कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊ शिवाला के पास सड़क हादसे में मारे गए 45 वर्षीय तिलकराम मोर्य एवं उनकी पत्नी फुल कला के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बांधते हुए सरकार की ओर से दी जाने वाली आर्थिक सहायता अभिलंब दिलाए जाने का निर्देश साथ में मौजूद उप जिलाधिकारी केडी शर्मा को दिया। इसके उपरांत इनायतनगर थाना क्षेत्र के पारा ताजपुर गांव में बीते नागपंचमी त्योहार पर अखाड़ा कूदते समय गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान 26 वर्षीय युवक दिलीप मौर्य की दर्दनाक मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया। इसके उपरांत विधायक श्री बाबा अपने साथियों एवं प्रशासनिक अमले के साथ बवां पूरे झलियन गांव पहुंचे वहां पर विद्युत करंट की चपेट में आने से 48 वर्षीय ओम प्रकाश गोस्वामी एवं उनकी पत्नी मिथिलेश गोस्वामी की दर्दनाक मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया तथा उनके परिजनों को नकद आर्थिक सहायता भी प्रदान की। उन्होंने मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी केडी शर्मा एवं अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण मिल्कीपुर एके शुक्ला को सरकार की ओर से अनुमन्य आर्थिक सहायता तत्काल दिलाए जाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत विधायक वीरा भारी गांव पहुंचे वहां पर सर्पदंश से युवक की असामयिक मौत पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को ढ़ाढ़स बंधाया। विधायक ने मौके पर मौजूद बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण एके शुक्ला को निर्देश दिया कि जर्जर लाइनों की पेट्रोलिंग कर उन्हें दुरुस्त कराएं। इस मौके पर प्रमुख रूप से थानाध्यक्ष कुमारगंज राजेश कुमार, थानाध्यक्ष खंडासा आरके राणा, विधायक के निजी सचिव महेश ओझा,अजीत मौर्य, सुनील तिवारी,पवन उपाध्याय,प्रधान बवां बब्लू सिंह,अजय पांडेय,बैजनाथ वैश्य, खुशीराम कौशल, सत्रोहन कौशल,बब्बू पांडे, एवं अरविंद सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Web Admin

Recent Posts

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा दर्ज।

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More

16 hours ago

“हर घर जल योजना” में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण।

"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More

1 day ago

एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी जानकारी।

एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More

1 day ago

अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की टीम ने की कार्रवाई।

अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More

2 days ago

Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216