हाईवे किनारे गड्ढे में मिला युवक का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त।
अयोध्या।
अयोध्या-सुल्तानपुर हाईवे किनारे गड्ढे में शुक्रवार को 35 साल के युवक का शव मिला है। शव की पहचान के लिए तलाशी ली गई, लेकिन उससे संबंधित कोई कागजात नहीं मिला है। वहीं, आसपास के लोगों से पूछताछ में भी कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा है।
पूराकंलदर प्रभारी निरीक्षक रतन कुमार ने बताया कि थाना पूरा कलंदर के अरुवावा के पास शव मिलने की सूचना मिली थी। मृतक युवक गुलाबी शर्ट और नीले रंग की पैंट में था । हाथ में कड़ा है। बॉडी पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं।