अयोध्या जिले के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में शाहगंज उपकेंद्र के लिए जाने वाली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक अधेड़ किसान की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची हैरिंग्टनगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया गया कि इनायत नगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के रेवतीगंज के पास ग्राम आदिलपुर पूरे विश्राम अहिर निवासी राम केतार यादव उम्र (48) वर्ष (पुत्र) राम प्रताप खेत की मेड़ पर स्थित एक चिलबिल के पेड़ की टहनी काट छांट रहे थे। उस पेड़ के ऊपर से कुमारगंज से शाहगंज फीडर के लिए 33 हजार केबीए विद्युत लाइन का तार गया हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समय गेहूं की बुआई चल रही है। मंगलवार को दोपहर विश्राम अहिर पुरवा के दक्षिण पश्चिम खेत में पेड़ की छाया थी। इसलिए किसान पेड़ पर चढ़कर पेड़ की छंटाई कर रहा था। तभी पेड़ की टहनी ऊपर जा रहे हाईटेंशन तार से छू गई और देखते ही देखते बिजली के करंट से पेड़ पर ही किसान धूं-धूं कर जलने लगा और उसी पेड़ पर उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी रजनीश पाण्डेय ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर गांव पहुंचकर शव को पेड़ से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के दो बेटे और पत्नी है। वहीं हाईटेंशन लाइन से किसान की मौत की जानकारी लोगों को जैसे जैसे मिलती गई। मौके पर क्षेत्र के हजारों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More