हाइवे पर संचालित ढाबे पर पकड़ी गई शराब, मालिक गिरफ्तार।
रौनाही_अयोध्या।
अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र अन्तर्गत सत्ती चौरा पुलिस की ओर से शुक्रवार रात अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ी कार्रवाई की गई है। चौकी प्रभारी गोविंद अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार देर रात हाइवे पर संचालित जनार्दन सिंह ढाबे पर छापेमारी की। जहां ढाबा संचालक द्वारा ढाबे पर शराब की बिक्री की जाती मिली। पुलिस को छापे में मौके से आठ क्वार्टर अंग्रेजी शराब, देसी शराब और अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली। छापे के दौरान ढाबे पर असामाजिक तत्वों की भी मौजूदगी पाई गई। चौकी प्रभारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ढाबा संचालक जर्नादन सिंह को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है। इससे पूर्व छापेमारी में अवैध खनन कर रहे सारंगापुर निवासी श्याम सिंह की ट्रैक्टर ट्राली सीज की गई।