हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क पर शव रख किया अयोध्या – रायबरेली मार्ग जाम।
अयोध्या।
अयोध्या कैंट थाना क्षेत्र में युवा प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हुई हत्या से भड़के ग्रामीणों और परिजनों ने मंगलवार सुबह मऊ शिवाला के पास शव रखकर अयोध्या-रायबरेली हाईवे जाम कर दिया। वो हत्या आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस-प्रशासन विरोधी नारेबाजी भी की गई। पुलिस ने मान-मनौव्वल कर 12 घंटे में गिरफ्तारी का आश्वासन देकर किसी तरह जाम खुलवाया। हत्याकांड को लेकर सोमवार से ही पनप रहा, आक्रोश मंगलवार को हाइवे पर फूट पड़ा। बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन हाईवे पर उतर आए। इसमें आसपास के लोग भी शामिल हो गए। करीब एक घंटे तक सड़क पर शव रख लोग प्रदर्शन और नारेबाजी करते रहे। जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर यातायात भी बाधित रहा।
मामला अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के मक्खापुर गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे पूराकलंदर थाना क्षेत्र ग्राम टोनिया, मऊयदुवंशपुर निवासी विशाल यादव 25 वर्ष रविवार मध्य रात्रि कैंट थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतक के पिता रामबली यादव की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया और दो संदिग्धों को हिरासत में भी ले लिया है। अभी तक कोई ठोस कार्रवाई न होने पर लोग नाराज हैं। बताया गया कि पुलिस की ओर से 12 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने के आश्वासन दिया है।
मृतक के पिता की ओर से नामजद तहरीर दिए जाने के बाद 36 घंटे बाद गिरफ्तारी न होने पर लोग भड़क गए। लोगों और परिजनों का कहना है कि जब नाम दे दिए गए हैं तो पुलिस गिरफ्तारी क्यों नहीं कर रही है। आरोप है कि समय लंबा दिया गया तो आरोपित भाग भी सकते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक विशाल यादव बहुत सीधा और व्यवहार कुशल भी था।
एसपी मधुबन सिंह ने कहा कि परिजनों की तहरीर पर कैंट थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से विवेचना की जा रही है। दो संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही वारदात का खुलासा कर लिया जाएगा।