स्थानांतरण नीति का कोई असर नहीं विकास खण्ड रूदौली पर, वर्षो से जमे सेक्रेटरी कभी रूदौली कभी विकास खण्ड मवई में हैं जमे
रिपोर्ट - डॉक्टर शब्बीर भेलसर
शासन द्वारा जारी तबादला नीति का विकास खण्ड रुदौली में कभी भी असर नही पड़ा है। ज्यादा दबाव पड़ा तो रुदौली तहसील के दूसरे विकास खण्ड मवई में कुछ दिनों के लिए चले गए उसके बाद फिर खाऊ कमाऊ नीति के चलते फिर दुबारा अपने पुराने तैनाती स्थल पर आ जाते है।ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है।
ग्राम भेलसर निवासी मोहम्मद अबूजर ने जिलाधिकारी अयोध्या व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को शिकायती पत्र दिया है कि विकास खण्ड रुदौली में तैनात ग्राम विकास अधिकारी विजय बहादुर की तैनाती वर्ष 2000 में हुई थी विजय बहादुर रुदौली ब्लाक में लगातार 2012 तक तैनात रहे उसके बाद वे रुदौली तहसील के विकास खण्ड मवई चले गए।
कुछ दिन वहां रहने के बाद फिर अपनी पुरानी तैनाती स्थल विकास खण्ड रुदौली में आ गए।तबसे लगातार यही जमे हुए है।आरोप है कि विजय बहादुर यहां लगभग एक दर्जन से अधिक गावों के सेक्रेटरी रह कर करोड़ो रूपये कमाए है और अपनी हनक के साथ कहते है कि हमारी ऊपर तक पहुच है हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है।
शासन की स्थानान्तरण नीति के तहत ग्राम विकास अधिकारी विजय बहादुर के स्थानांतरण की मांग शिकायतकर्ता ने शासन से की है।अब देखना है कि विभाग शिकायती पत्र का संज्ञान लेता है या नहीं।इस सम्बन्ध में डीसी मनरेगा / खण्ड विकास अधिकारी रुदौली नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी ने बताया कि स्थानांतरण नीति में शासन के निर्देशानुसार कार्य किया जाएगा।
Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216