स्कूल गई छात्रा लापता, अपहरण का केस।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी की मां ने दर्ज एफआईआर में बताया कि उनकी पुत्री कोतवाली क्षेत्र के कोछा बाजार में संचालित एक निजी विद्यालय में कक्षा नौ की छात्रा है। बीते 4 मार्च को नौ बजे वह स्कूल के लिए निकली थी। कुछ देर बाद मालूम हुआ कि उसे सुल्तानपुर के धनपतगंज थाना क्षेत्र के बड़का पतुरजा कला निवासी मुनिराज अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर कहीं लेकर चला गया है। उनकी पुत्री की साइकिल मिली है।
प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके तलाश कराई जा रही है। (प्रेस न्यूज)