सुल्तानपुर।
सुलतानपुर जिले के बल्दीराय तहसील क्षेत्र के लंगड़ी बाजार और वलीपुर बाजार में स्कूलों के पास शराब की दुकानें आवंटित कर दी गई हैं। इससे लोगों और बच्चों को परेशानियां हो रही हैं। सरकारी शराब का ठेका स्कूलों के पास तब खुला है जब नियम ये है कि सार्वजनिक स्थलों के 200 मीटर परिधि में शराब ठेके न खोले जाएं। वॉल से लगा सरकारी ठेका खोला गया है। 50 मीटर की दूरी पर नर्सरी से लेकर जूनियर हाईस्कूल इंटर तक के पांच विद्यालय संचालित हो रहे हैं। पीपी इंटर कॉलेज वलीपुर से मात्र पचास मीटर की दूरी पर शराब ठेके की दुकान खुली हैं, जहां मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। शराबी यहां आए दिन नशे में उत्पात मचाते हैं।
नियम के मुताबिक मंदिर, मस्जिद, धार्मिक स्थल, स्कूल, आवासीय इलाकों में 200 मीटर के दायरे पर शराब की दुकान नहीं खोली जा सकती हैं। ऐसे में आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमों को ताक पर रखते हुए दुकान आवंटित करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इसका विरोध स्थानीय लोगों द्वारा और विद्यालय परिवार द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत कर किया गया, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हो सका। जहां सरकार बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करती है वहीं चंद लोगों द्वारा कुछ पैसों के लिए बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More