स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

रुदौली - अयोध्या
IMG 20191002 WA0102 - स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक✍नितेश सिंह, रुदौली (अयोध्या)

यातायात जागरूकता, सिंगल यूज पॉलिथीन का प्रयोग बन्द करने व स्वच्छता के विषय को लेकर हमारी रुदौली हमारी जिम्मेदारी उद्घोष के साथ शिक्षा क्षेत्र रुदौली के एलएसडीपी पब्लिक स्कूल गौरियामऊ व रुदौली कोतवाली पुलिस के संयुक्त प्रयास से गांधी जयन्ती पर रैली व गोष्ठी का आयोजन किया गया। बच्चों की रैली को नगर पालिका रुदौली से उपजिलाधिकारी विपिन सिंह, समाजसेवी धर्मदत्त पाठक, तहसीलदार प्रज्ञा सिंह व कोतवाल विश्वनाथ यादव, ईओ रणविजय सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। IMG 20191002 WA0089 - स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूकअधिकारियों के साथ नगर पालिका से रैली रुदौली कोतवाली तक आई, जहाँ कोतवाली परिसर में गोश्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी के प्रतिमा पर पुष्पार्पण कर किया गया।जिसके उपरांत समाजसेवी व एलएसडीपी पब्लिक स्कूल के संस्थापक धर्मदत्त पाठक ने सभी अतिथियों को गांधी जी की प्रतिमा व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। IMG 20191002 WA0101 1 - स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूकमुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी रुदौली विपिन सिंह ने स्कूल के जागरूकता के प्रति इस प्रयास की सराहना करते हुए महात्मा गांधी के जीवन चक्र पर प्रकाश डाला व,बच्चों को अपने आस पास स्वच्छ्ता रखने व अपने अभिभावकों से भी स्वच्छ्ता को अपनाने,यातायात नियमों के पालन करने की बात कही।क्षेत्राधिकारी रुदौली डॉ धर्मेंद्र यादव ने बच्चों व उपस्थित लोगों को महात्मा गांधी के बारे में बताया व सभी से सिंगल यूज़ पॉलिथीन के प्रयोग को बंद करने की अपील की।सीओ ने बच्चों को थाने में कैसे काम होता है इसकी जानकारी भी दी।IMG 20191002 WA0097 - स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूकतहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने उपस्थित लोगों व बच्चो को महात्मा गांधी के जीवन से सीख लेने व सदा सत्य बोलने की बात कही,उन्होंने सभी से स्वच्छ्ता को अपनाने व यातायात नियमो के प्रति जागरूक होने की बात कही।कोतवाल रुदौली विश्वनाथ यादव ने भी अपने संबोधन में उपस्थित लोगों को यातायात जागरूकता, स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक किया व पॉलीथिन के प्रयोग को बंद करने की अपील की।प्रवक्ता आशीष शर्मा ने उपस्थित लोगों व बच्चो को स्वच्छ्ता व पॉलिथीन का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई।कार्यक्रम का संचालन स्वयं प्रधानाचार्य आदित्य पाठक ने कीया।IMG 20191002 WA0099 - स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूकइस दौरान पशु चिकित्साधिकारी महेश कुमार,नायब रुदौली,सामाजिक कार्यकर्ता संजय अग्रवाल,खलील अहमद,मो यूनुस, चौकी प्रभारी किला संतोष त्रिपाठी,नयागंज चौकी प्रभारी राम खिलाड़ी,उपनिरीक्षक आशीष यादव व अशोक कुमार सहित एलएसडीपी पब्लिक स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हेलमेट का किया गया वितरणIMG 20191002 WA0103 - स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूकIMG 20191002 WA0104 - स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

यातायात जागरूकता के उद्देश्य से एलएसडीपी पब्लिक स्कूल द्वारा कोतवाली के उपनिरीक्षको,चीता मोबाइल के कांस्टेबल व पत्रकारों को हेलमेट भी वितरित किया गया।एसडीएम,सीओ रुदौली व स्कूल प्रबधंक अनिल पाठक ने संयुक्त रूप से हेलमेट का वितरण किया।स्कूल के प्रबंधक अनिल पाठक ने बताया कि आज यातायात जागरूकता के पहले चरण में हेलमेट वितरण व पांच हजार पम्पलेट वितरण किया गया है, जल्द ही अलग अलग स्थानों पर भी वितरण किया जाएगा।IMG 20191002 WA0092 - स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

बच्चो ने उत्सुकता के साथ देखा कोतवाली

गांधी जयंती पर आयोजित गोश्ठी के उपरांत सीओ रुदौली के दिशा निर्देशन में बच्चों ने कोतवाली परिसर में कार्यो के संचालन को भी जाना ,बच्चो ने उत्सुकता के साथ महिला हेल्प डेस्क,हमराही,वायर लेस,बंदी गृह व ऑनलाइन समस्यों के निस्तारण को देखा व समझा।IMG 20191002 WA0100 - स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूकइस दौरान काफी उत्सुकता के साथ सेल्फी लेते देखे गये। सीओ व कोतवाल रुदौली के इस अभिनव प्रयोग की उपस्थित सभी लोगो ने सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *