सोहावल के पिलखाँवां का शातिर ठग अनूप चौधरी गिरफ्तार।
अयोध्या।
अयोध्या एसटीएफ द्वारा शातिर ठग अनूप चौधरी व उसके ड्राइवर को गिरफ्तार करने का मामला, एसटीएफ के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार वर्मा ने थाना कैंट में दर्ज कराया मुकदमा, धोखाधड़ी व साजिश का दर्ज कराया मुकदमा, रसूख दिखाकर लोगों से करता था धोखाधड़ी, उत्तराखंड में है 15 हजार रुपए का है इनामिया अपराधी, थाना रौनाही के पिलखावा गांव का रहने वाला है अनूप चौधरी, उत्तराखंड का रहने वाला है ड्राइवर फिरोज, कैंट पुलिस ने स्पेशल रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने किया पेश, दोनों गए जेल, एसटीएफ ने सर्किट हाउस के बाहर से किया था गिरफ्तार।