images 26 - सेल्फी लेते समय पुराने पुल से सरयू में गिरा युवक।

सेल्फी लेते समय पुराने पुल से सरयू में गिरा युवक।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

सेल्फी लेते समय पुराने पुल से सरयू में गिरा युवक,  जल पुलिस और एसडीआरएफ ने बचाया।

images 26 - सेल्फी लेते समय पुराने पुल से सरयू में गिरा युवक।

अयोध्या।

अयोध्या  सरयू नदी के पुल के ऊपर से मोबाइल सेल्फी ले रहा युवक अचानक पुल के बीच से नदी मे गिर गया और डूबने लगा। युवक को डूबते देख ड्युटी पर मौजूद जल पुलिस और एसडीआरएफ ने जवानों ने तत्काल नदी की धारा में कूद युवक को गहरे जल से निकाला। जवानों की सतर्कता से युवक की जान बच गई और वह अब सकुशल है।

दोपहर सतीश सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह ग्राम दामोदर थाना रामगांव जनपद बहराइच से अयोध्या आया था और सरयू में सेल्फी लेने के चक्कर में नदी में गिर गया था। उसे जल पुलिस के प्रभारी  तथा एसडीआरएफ की टीम कार्यवाही करते हुए बचाया गया। पीड़ित  और आस पास के लोगों द्वारा अयोध्या पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *