सुल्तानपुर में पूर्व राज्यमंत्री के ड्राइवर को गोली मारने वाला कॉलेज प्रबंधक सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।अखंड नगर पुलिस ने एक रिवाल्वर व तीन कारतूस के साथ उसे थाना क्षेत्र के बजरंग तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया है।
अखंड नगर के रतनपुर निवासी अविजित प्रताप सिंह की तहरीर पर विजय प्रताप दुबे निवासी दादूपुर थाना अखंड नगर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। विजय कॉलेज के प्रबंधक व पेट्रोल पंप के मालिक हैं। शनिवार शाम पूर्व मंत्री के (पुत्र) अविजित ड्राइवर सुदीप सिंह के साथ सुल्तानपुर से घर जा रहे थे। आरोप है कि दोस्तपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की साइड रोड पर सहगिया मोड़ के पास उनकी फार्च्यूनर गाड़ी को विजय दुबे ने ओवर टेक किया। फिर हॉर्न देने के बाद भी पास नहीं दिया। पूर्व मंत्री के (पुत्र) का आरोप है कि भैरोपुर के पास जब हम अपने कॉलेज के निकट पहुंचे तो यहां विजय ने गाड़ी से उतरकर विवाद किया और रिवाल्वर निकाल कर हमला कर दिया। जिसमें मैं तो बच गया लेकिन ड्राइवर को गोली लग गई।
ड्राइवर सुदीप का लखनऊ में इलाज चल रहा है। सीओ सिटी शिवम मिश्रा ने बताया था कि इस मामले में पुलिस की दो टीमें वर्क आऊट में लगाई गई थी। वही राणा अजीत सिंह ने हमलावर विजय को जयसिंहपुर विधायक का करीबी बताया है। जबकि विधायक ने कहा था कि हमारा घटना से कोई सरोकार नहीं है। कॉलेज पर सीसीटीवी लगा हुआ है जिसकी जांच की जाए तो सच्चाई सामने होगी। जो आरोप लगा रहे हैं वे स्वयं आपराधिक प्रवृति के लोग हैं। सुनने में तो यहां तक आ रहा है ये प्रायोजित घटना है।
एसओ अखंड नगर रवि सिंह ने बताया कि आरोपी विजय को आज थानाक्षेत्र के बजरंग चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेजा गया है। उसके पास एक रिवाल्वर व तीन कारतूस बरामद हुए हैं।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More