सुल्तानपुर में इब्राहीमपुर बवाल मामला, प्रशासन ने 5 को अवैध निर्माण हटाने की भेजा नोटिस, नुकसान की भरपाई के भी निर्देश|
सुल्तानपुर|
सुल्तानपुर में दो दिन पूर्व विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान हुए विवाद में प्रशासन का शिकंजा कसता चला जा रहा है। जिला मजिस्ट्रेट की ओर से आज पांच लोगो के विरुद्ध नोटिस जारी की गई है। सभी पांचों को अवैध अतिक्रमण हटाने व नुकसान की भरपाई की नोटिस जारी हुई है।
जिन पांच लोगो को नोटिस जारी हुई है उनमें हेमनापुर के अख्तर, अजामुद्दीन, श्रीराम यादव, शमसुद्दीन व मदरसे के प्रबंधक का नाम शामिल है। प्रशासन की ओर से सभी को तीन दिनों के अंदर जवाब दाखिल करते हुए अतिक्रमण हटाना व हर्जाना भरना है। अख्तर के तीन मंजिला बने मकान से अतिक्रमण हटाने के निर्देश हैं। साथ ही उन्हें 1 लाख 75 हजार 500 रुपए नुकसान की भरपाई करना है।
इसी प्रकार अजीमुद्दिन के मकान के साथ बाउंड्री वाल को अवैध पाया गया है, उन्हें दो लाख 16 हजार नुकसान जमा करने के निर्देश हुए हैं। मदरसा जामे मुस्तफा कादिरिया के प्रबंधक का रसोई घर व मकान अवैध पाया गया है। साथ ही साथ उनसे 2 लाख 29 हजार 500 रुपए नुकसान की रकम देने को कहा गया है। शमसुद्दीन की बाउंड्री वाल अवैध पाई गई जिसे हटाने के साथ 2 लाख 79 हजार नुकसान और श्रीराम यादव कच्चा मकान अवैध रूप से बना पाया गया उन्हें 1 लाख 12 हजार 500 रुपए जुर्माना अदा करने को कहा गया है।