सुरक्षा ड्यूटी में लगे पीएसी के मुख्य आरक्षी की मौत, श्रीराममंदिर में था तैनात।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीरामनगरी में श्रीराम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा ड्यूटी में लगाई गई सीतापुर पीएसी बटालियन के मुख्य आरक्षी की मंगलवार सुबह श्रीराम अस्पताल में मौत हो गई। मूल रूप से बलिया के थाना दोकटी क्षेत्र स्थित गांव कारण छपरा निवासी संजय सिंह (58) पुत्र स्व. परमानंद सिंह सीतापुर पीएसी के 11 बटालियन के ए दल में मुख्य आरक्षी के रूप में तैनात थे। वर्तमान में यहां श्रीराम जन्मभूमि परिसर की विशेष सुरक्षा ड्यूटी में लगाए गए थे। पीएसी में मेस प्रभारी का दायित्व देख रहे थे। सोमवार सुबह उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई तो साथी जवानों ने उनको श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई। सूचना पर परिवार के लोग यहां पंहुचे और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद पीएसी के मुख्य आरक्षी के शव को परिवार के हवाले किया गया है।