सीतापुर के बीजेपी विधायक का ऑडियो वायरल, पार्टी ने जारी किया नोटिस।

Uncategorized सीतापुर - उत्तरप्रदेश

 

20200424 152544 - सीतापुर के बीजेपी विधायक का ऑडियो वायरल, पार्टी ने जारी किया नोटिस।

✍विशेष संवाददाता सीतापुर

बीजेपी विधायक का एक ऑडियो वायरल हुआ था. बातचीत में विधायक ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में ताली-थाली बजाने को गलत करार दिया था. इस मामले का बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने संज्ञान लिया है. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर विधायक को नोटिस जारी किया गया है. विधायक को एक हफ्ते के भीतर स्पष्टीकरण देने का समय दिया गया है

बीजेपी विधायक की बढ़ी मुश्किलें।

सीतापुर सदर सीट से विधायक चुने गए हैं राकेश राठौर।

बीजेपी में आने से पहले बीएसपी में थे विधायक राकेश।

यूपी के सीतापुर जिले की सदर सीट से बीजेपी विधायक राकेश राठौर को पार्टी शीर्ष नेता के निर्देश पर गुरुवार को महामंत्री विद्या सागर सोनकर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आपको बता दें कि पिछले कई दिनों में बीजेपी विधायक के कई ऑडियो वायरल हुए थे जिसमें उन्होंने जातीय टिप्पणियों के अलावा काफी अपमानजनक बातें भी कही थीं।

इसके अलावा एक ऑडियो में कोरोना के खिलाफ ताली-थाली बजाने वाले अभियान का मखौल भी उड़ाया था. मामला बढ़ने पर अब विधायक फिलहाल अपने दोनों मोबाइल ऑफ कर अंडरग्राउंड हो गए हैं।

बातचीत में विधायक ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में ताली-थाली बजाने को गलत करार दिया था. इस मामले का बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने संज्ञान लिया है. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर विधायक को नोटिस जारी किया गया है. विधायक को एक हफ्ते के भीतर स्पष्टीकरण देने का समय दिया गया है.

पार्टी की तरफ से जारी नोटिस।

बीजेपी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आपके द्वारा लगातार कार्य करने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।bjp letter 042420120944 2 - सीतापुर के बीजेपी विधायक का ऑडियो वायरल, पार्टी ने जारी किया नोटिस।

आपका यह कृत्य पार्टी की छवि खराब करने वाला और अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया है. नोटिस के अंत में कहा गया है कि स्पष्टीकरण प्राप्त न होने की स्थिति में अनुशासनहीनता का आरोप स्वत: सिद्ध मान लिया जाएगा.

बता दें कि कई दलों में चक्कर लगाने के बाद पिछले चुनाव में राकेश राठौर पिछले दरवाजे से बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके साथ ही वे पहले टिकट हथियाने में कामयाब हुए और फिर मोदी लहर में पहली बार जीत कर विधायक भी बन गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *