रुदौली/अयोध्या
- राजकीय बालिका इंटर कालेज व आदर्श इंटर कालेज रूदौली में सोमवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी ने छात्र-छात्राओं को यूपी कॉप नामक एप की जानकारी दी।
- सीओ डॉ0 धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि अपने एंड्राइड फ़ोन पर प्ले स्टोर से यूपी कॉप एप डाउनलोड कर इंस्टॉल किया जा सकता है।इसके माध्यम से मोबाइल यूजर एफआइआर पंजीकृत करवा सकता है। इसमें महिला सम्बन्धी अपराध,वाहन चोरी,लूट, सामान्य चोरी,चैन स्नैचिग,साइबर क्राइम व नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी आदि 27 तरह के अपराधों की एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है।
- सीओ ने बताया कि इसके अलावा डायल 100 व 1090 हेल्प लाइन की भी सेवा ली जा सकती है।वही जीजीआईसी की प्रधानाचार्या अलका सोनी ने अपनी रक्षा अपने हाथ,तभी सुरक्षा हमारे साथ से बात शुरू करते हुए कहा छात्राओं से कहा कि अगर कही अपराध हो रहा है तो हम सभी को अपनी चुप्पी तोड़नी होगी।तभी हम सब सुरक्षित रह सकते है।उन्होंने कहा कि अगर डर के कारण घर मे कोई बात नही बता सकते तो अपनी टीचर व हमसे जरूर बताएं जिससे आपकी समस्या का समाधान हो सके।
- उन्होंने बताया कि आज कल विद्यालय में पुलिस कैंडिडेट का एक कोर्स चल रहा है। जिसमे बच्चों के अंदर से भय दूर कर पुलिस को अपना दोस्त मानने के लिए बताया जा रहा है।इस अवसर पर कोतवाल विश्वनाथ यादव,किला चौकी इंचार्ज सन्तोष त्रिपाठी,आदर्श इंटर कालेज के प्रबंधक राम कैलाश मौर्या,प्रधानाचार्य पंकज मौर्य सहित अध्यापक अध्यापिकाएं व सैकड़ो की संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रही।