सीओ की तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर।
अयोध्या।
अयोध्या मिल्कीपुर के सीओ आशुतोष मिश्रा की तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में मोटरसाइकिल सवार की हालत गंभीर हो गई है. वहीं सीओ, उनकी पत्नी और दो साल के बेटे भी घायल हो गए हैं। हादसा नगर कोतवाली क्षेत्र में अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर शुक्लाई गांव के पास हुआ, हादसे में बाइक सवार गंभीर हो गया है, वहीं सीओ और उनकी पत्नी अपर एसडीएम सदर अयोध्या जयजीत कौर मिश्रा भी घायल हो गईं , बताया गया कि मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद सीओ की तेज रफ्तार बोलेरो कार पलट गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है।
सीओ और उनकी एसडीएम पत्नी बुरी तरह से घायल हैं, सीओ के दो साल के बेटे सीबू और ड्राइवर को भी मामूली चोट आई है।बताया गया कि ड्राइवर होने के बाद भी सीओ आशुतोष मिश्रा की एसडीएम पत्नी जयजीत कौर मिश्रा वाहन चला रही थी।अयोध्या से लखनऊ की तरफ आशुतोष मिश्रा की गाड़ी जा रही थी।