21 01 2024 cm yogi selfie 23634931 - सीएम योगी ने किया रेत शिल्प का अवलोकन,ली सेल्फी,वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बुक ऑफ इंडिया की तरफ से मिला सर्टिफिकेट

सीएम योगी ने किया रेत शिल्प का अवलोकन,ली सेल्फी,वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बुक ऑफ इंडिया की तरफ से मिला सर्टिफिकेट

अयोध्या उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने किया रेत शिल्प का अवलोकन,ली सेल्फी, वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बुक ऑफ इंडिया की तरफ से मिला सर्टिफिकेट

21 01 2024 cm yogi selfie 23634931 - सीएम योगी ने किया रेत शिल्प का अवलोकन,ली सेल्फी,वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बुक ऑफ इंडिया की तरफ से मिला सर्टिफिकेट

अयोध्या।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पद्मश्री सुदर्शन पटनायक द्वारा उकेरी गई रेत शिल्प से बनाई गई भगवान श्रीराम की आकृति का रविवार को अवलोकन किया। सीएम ने यहां सेल्फी भी ली। रेत शिल्प पर बनाई गई इस आकृति को वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बुक ऑफ इंडिया की तरफ से भगवान श्रीराम के सबसे बड़े रेत शिल्प का सर्टिफिकेट दिया गया है। सीएम योगी ने रविवार को यह सर्टिफिकेट राज्य ललित कला अकादमी की निदेशिका श्रद्धा शुक्ला को प्रदान किया।
CM Yogi Inside - सीएम योगी ने किया रेत शिल्प का अवलोकन,ली सेल्फी,वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बुक ऑफ इंडिया की तरफ से मिला सर्टिफिकेट
जानकारी के लिए बता दें कि रामोत्सव 2024 के अवसर पर राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग की तरफ से रेत शिल्प कला शिविर का आयोजन किया गया था। रेतशिल्प के प्रख्यात कलाकार ओडिशा के पुरी निवासी पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने अपनी टीम संग इसका निर्माण किया था।
इसमें उनके सहयोगी संतोष कुमार नायक, बुलू मोहंती, जितेंद्र, प्रमोद बिसवाल, महेश्वर, केनी कावासी एवं बनामबार पटनायक भी शामिल रहे। सुदर्शन पटनायक की टीम ने 55 फीट लंबी, 35 फीट चौड़ी, 23 फीट ऊंची रेत शिल्प कलाकृति सृजित की।
भगवान श्रीराम का 500 वर्षों बाद अपनी अयोध्या में आगमन हो रहा है, इसमें श्रीराम मंदिर की 500 मिनिएचर कृतियों को भी संयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अवनीश अवस्थी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *