images 6 1 - सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- हमने बनाए रखी आध्यात्मिक एकता।

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- हमने बनाए रखी आध्यात्मिक एकता।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- हमने बनाए रखी आध्यात्मिक एकता।

images 6 1 - सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- हमने बनाए रखी आध्यात्मिक एकता।

अयोध्या।
अयोध्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के रामसेवक पुरम पहुंचे। यहां उन्होंने कहा- देश में भले ही सरकारें अलग-अलग रही हों, लेकिन हमने भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एकता कहीं नहीं खंडित होने दी। क्योंकि भारत के संतों की परंपरा ने जागरण के माध्यम से इसे मजबूती प्रदान की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा- अयोध्या धाम और तमिलनाडु का एक विशेष रिश्ता है। यो कहा जा सकता है कि यूपी और तमिलनाडु का प्रकाट्य रिश्ता है। हजारों वर्षों-हजार वर्ष की परंपरा है। हजारों वर्ष पहले मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम, जो श्री हरि विष्णु जी के अवतार थे। वो जब श्रीलंका में माता सीता जी की खोज में निकले थे। तब तमिलनाडु वह स्थान था, जहां श्री रामेश्वरम के पवित्र स्थल पर उन्होंने सेतु बंध के निर्माण से पूर्व अपने आराध्य भगवान शिव की आराधना की थी। शिव की कृपा से सेतु बंध का निर्माण हुआ। आज अयोध्या में श्री रामनाथ स्वामी मंदिर से माता सीता का संकल्प पूरा हुआ है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- आज भैया जी ने इस संकल्प को आगे बढ़ाया है। उन्होंने स्वामी रामनाथ मंदिर का भव्य मंदिर का निर्माण कराने का संकल्प लिया है। हम एक भारत-श्रेष्ठ भारत का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी की प्रेरणा से यह कार्य हो रहे हैं। उनकी प्रेरणा से वाराणसी में काशी-तमिल संगमम के 2 महत्वपूर्ण संस्करण संपन्न हुए हैं।

काशी और तमिल दोनों एक दूसरे से किस रूप से जुड़े हैं, इसके बारे में वहां से आए हुए संतो, विद्वानों और अनेक महानुभावों ने एक नई प्रगाणता दी है। काशी के बाद आज अयोध्या भी तमिलनाडु से जुड़ गया है। इसके लिए आपको बधाई देता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *