316416530 873312327007830 3801657583416542313 n - सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या, रामलला तथा हनुमान गढ़ी में दर्शन के बाद कर रहे समीक्षा

सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या, रामलला तथा हनुमान गढ़ी में दर्शन के बाद कर रहे समीक्षा

अयोध्या आस-पास

सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या, रामलला तथा हनुमान गढ़ी में दर्शन के बाद कर रहे समीक्षा|

316416530 873312327007830 3801657583416542313 n - सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या, रामलला तथा हनुमान गढ़ी में दर्शन के बाद कर रहे समीक्षा

अयोध्या|

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को करीब छह घंटे के प्रवास पर रामनगरी अयोध्या पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा के बाद यहां पर हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दर्शन-पूजन के बाद मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण किया। इसका निर्माण अयोध्या विकास प्राधिकरण कर रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में आयुक्त सभागार पहुंचे। जहां पर उन्होंने अयोध्या के विकास कार्यों व विजन डॉक्यूमेंट को लेकर समीक्षा बैठक शुरू की।
इस बैठक में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद व मंडल के आला अधिकारी भी हैं। जितिन प्रसाद ने ही अयोध्या में मुख्यमंत्री का स्वागत भी किया था। मुख्यमंत्री अयोध्या में रामकथा पार्क हेलीपैड पर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री का अयोध्या में करीब छह घंटे के प्रवास का कार्यक्रम है। वह यहां विकास कार्य व विजन डॉक्यूमेंट की समीक्षा करने के साथ जीआईसी ग्राउंड में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद तीन दिवसीय रामायण मेले का उद्घाटन भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *