सीएमओ ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, कई कर्मचारी मिले गैर हाजिर।
सोहावल_अयोध्या।
अयोध्या जिले के सोहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार ने सोमवार को अचानक दौरा कर सेवाएं परखने का प्रयास किया। सोमवार को दोपहर पहुंचे सीएमओ को उपस्थिति पंजिका दिखाई गई तो मौके से कई कर्मचारी गैर हाजिर मिले।
उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रेमचंद के कमरे का दरवाजा बंद कराया और आधे घंटे तक जांच पड़ताल की। लेकिन जब उनसे स्वास्थ्य केंद्र के विजिट के बारे में पूछा गया तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा सब कुछ ठीक-ठाक है। उन्होंने बताया कि थोड़ी बहुत कमियां जो दिखाई पड़ी उनके लिए सीएचसी प्रभारी को सचेत किया गया है।