सीएमओ के औचक निरीक्षण में दो चिकित्सक समेत 9 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले।
अयोध्या।
अयोध्या मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पुष्पेंद्र कुमार ने सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे सीएचसी मसौधा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो डॉक्टर समेत 9 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं दूसरी तरफ सीएचसी प्रभारी डा.आलोक रंजन को 24 घंटे चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध कराने के कड़े निर्देश दिए गए।
जिला मुख्यालय से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर अयोध्या -प्रयागराज हाईवे पर स्थित सीएचसी मसौधा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोद लिया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। जो कागज में सुविधाओं से तो लैस है, लेकिन हकीकत कुछ इतर है। यहां 6 डाॅक्टरों समेत 25 कर्मचारियों का स्टाफ है। एक्स-रे मशीन भगवान भरोसे है।
डा. पुष्पेंद्र कुमार अपने प्रशासनिक हमले के साथ सीएचसी मसौधा पहुंच गए। वह सीधे ओपीडी कक्ष में गए। जहां डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहे। मरीज डाॅक्टर के इंतजार में थे। ओपीडी का नजारा देख सीएमओ भड़क गए। उन्होंने सीएससी प्रभारी डॉक्टर आलोक रंजन से उपस्थिति पंजिका मांग लिया और एक-एक कर हर कक्ष में खुद पहुंचकर जांच करने लगे। 6 स्थाई कर्मचारी नदारद मिले और 3 अस्थाई कर्मचारी भी गायब थे।
डा.पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि सीएचसी मसौधा में अनुपस्थित मिले दोनों डॉक्टरों सहित सभी कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक उत्तर ना मिलने पर कड़ी कार्रवाई भी होगी।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More