सिटी कोतवाली में co अरविंद कुमार चौरसिया व कोतवाल नीतीश श्रीवास्तव ने कोतवाली छेत्र के कई ऐसे लोगो को कोतवाली।बुलाकर उनकी जांच करते हुए उन्हें भविष्य में कोई भी गलत कार्य नही करने की हिदायत देते हुए सदैव अच्छे नागरिक बन कर कानून व पुलिस की मदद करने को कहा है। co ने बताया कि अधिकतर लोग चोरी, नकबजनी में शामिल।लोग शामिल थे।
महिला थाना में पुलिस छात्र कैडेट मीट के तहत co सिटी अरविंद चौरसिया ने बच्चों को पुलिस हेल्प लाइन का नंबर दिया और उन्हें कभी भी कोई आवश्यकता होने पर पुलिस से शिकायत या जानकारी देने को प्रेरित किया। इस अवसर पर so प्रियंका पांडेय सहित अन्य लोग शामिल रहे।